मुख्यमंत्री धामी प्रदेश की संस्कृति के प्रचार प्रसार करने की दिशा में बढ़ा रहे कदम – कुँवर

Dehradun Uttarakhand


देहरादून। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुँवर जपेंद्र सिंह ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए बताया की मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार प्रसार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे है, जिसके कारण उत्तराखंड की संस्कृति आज पूरे भारतवर्ष में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जो पूरे उत्तराखंडवासियों के साथ देशवासियों का मन भी मोह रही है_उन्होने कहा कि इसी प्रकार से निरंतर उत्तराखंड की संस्कृति और परम्पराओं का प्रचार प्रसार होता रहे उसके लिए मुख्यमंत्री धामी के साथ पूरी भारतीय जनता पार्टी संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।