मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक आयोजित

Pauri Garhwal Uttarakhand


पौड़ी। जनपद मुख्यालय में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद की कई घोषणाएँ पूर्ण हो चुकी हैं तथा अधिकांश योजनाओं की डीपीआर शासन को प्रेषित की जा चुकी है। उन्होंने निर्देशित किया कि कम अवधि की योजनाओं के प्रस्ताव 15 जनवरी तक तथा बड़ी एवं दीर्घकालिक योजनाओं की डीपीआर 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से शासन को भेजी जाए। वन विभाग से संबंधित प्रकरणों में आपसी समन्वय एवं संयुक्त निरीक्षण के माध्यम से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह आमजन की समस्याओं के समाधान का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने 36 दिन से अधिक लंबित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण, एल-1 स्तर पर लंबित मामलों पर विशेष ध्यान, नियमित मॉनिटरिंग एवं तीन दिन के भीतर सभी लंबित शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही फील्ड सत्यापन एवं शिकायतकर्ता से फीडबैक के बाद ही निस्तारण पूर्ण करने को कहा।