“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत पहले ही दिन देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 बंगलादेशी सहित बाबा बनकर रहने वाले 25 गिरफ्तार

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


# देहरादून के एसएसपी अजय सिंह स्वंय उतरे सड़कों पर, और संदिग्ध बाबाओं का किया सत्यापन।
# बाबा के भेष में घूम रहे बांग्लादेशी नागरिक को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, विदेशी अधिनियम में अभियोग किया पंजीकृत।
# मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशो पर प्रारम्भ ऑपरेशन कालनेमि” के तहत ढोंगी बाबाओं के विरूद्व दून पुलिस ने शुरू की कार्यवाही।
# साधु-संतों का भेष धारण कर सड़क किनारे बैठे व्यक्तियों से एसएसपी देहरादून द्वारा स्वंय की पूछताछ।
#मौके पर बैठे ढोंगी बाबाओ, जिन्हें नही था ज्योतिष शास्त्र का ज्ञान, उनके विरूद्व एसएसपी देहरादून ने दिये कार्यवाही करने के निर्देश।

“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत बाबा के भेष में घूम रहे बांग्लादेशी नागरिक सहित 25 को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

BIG NEWS TODAY : (देहरादून, 11 जुलाई 2025) – उत्तराखण्ड सरकार के दिशा-निर्देश पर प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा और साधु-संतों के भेष में घूम रहे 25 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इन व्यक्तियों पर लोगों की धार्मिक आस्था का दुरुपयोग कर ठगी और भ्रम फैलाने का आरोप है।

इस विशेष अभियान की अगुवाई स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून (SSP) अजय सिंह ने की। उन्होंने नेहरू कॉलोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर बैठे साधु-संतों के भेषधारी व्यक्तियों से सीधे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान कई व्यक्ति अपने प्रोफेशन के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए, न ही उनके पास ज्योतिष शास्त्र से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र या दस्तावेज थे।

🔹 बाबा के भेष में घूम रहे बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी

अभियान के दौरान सहसपुर थाना क्षेत्र से एक बांग्लादेशी नागरिक, रूकन रकम उर्फ शाह आलम (उम्र 26 वर्ष), को बाबा के भेष में संदिग्ध रूप से घूमते हुए गिरफ्तार किया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह बांग्लादेश के टंगाईल, ढाका जिले का निवासी है। उसके विरुद्ध विदेशी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है, और LIU तथा IB की टीमें उससे पूछताछ कर रही हैं।

🔹 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर शुरू हुआ “ऑपरेशन कालनेमि”

देवभूमि उत्तराखण्ड में धार्मिक आस्था की आड़ में हो रही ठगी और धोखाधड़ी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर “ऑपरेशन कालनेमि” चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें दंडित करना है, जो साधु-संतों का भेष धारण कर महिलाओं, युवाओं और आम नागरिकों को झूठे प्रलोभन देकर ठगते हैं।

SSP अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी ढोंगी बाबाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध 170 BNS के अंतर्गत कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाए।

🔹 गिरफ्तार किए गए बाबाओं की सूची (पुलिस द्वारा उपलब्ध)

गिरफ्तार 25 व्यक्तियों में से 20 से अधिक अन्य राज्यों के निवासी हैं। नीचे प्रमुख गिरफ्तार व्यक्तियों की सूची दी गई है:

  1. रूकन रकम उर्फ शाह आलम
    पुत्र आबूर, निवासी ग्राम साखीपुर, जिला टंगाईल, ढाका, बांग्लादेश, उम्र 26 वर्ष (बांग्लादेशी नागरिक)
  2. प्रदीप
    पुत्र श्री रकम सिंह, निवासी सुनहरी खडखड़ी, थाना गागालेहड़ी, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 60 वर्ष
  3. अजय चौहान
    पुत्र श्री राजाराम चौहान, निवासी कल्याणपुर, थाना बरबीगा सेखपुरा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 50 वर्ष
  4. अनिल गिरी
    पुत्र श्री महेश गिरी, निवासी बीपीओ मुबारिकपुर, तहसील अम्ब, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश, उम्र 40 वर्ष
  5. मंगल सिंह
    पुत्र स्व. जसवंत सिंह, निवासी शिवाजी मार्ग, कांवली रोड, गुरूद्वारा के पास, थाना कोतवाली नगर, देहरादून
  6. रोझा सिंह
    पुत्र गुरबचन सिंह, निवासी शिवाजी मार्ग, कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून
  7. कोमल कुमार
    पुत्र जगनाथ प्रसाद, निवासी सासनी, हाथरस, उत्तर प्रदेश
  8. अश्वनी कुमार
    पुत्र बाल किशन, निवासी सासनी, हाथरस, उत्तर प्रदेश
  9. राजानाथ
    पुत्र नजीर नाथ, निवासी मोथरोवाला सपेरा बस्ती, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 70 वर्ष
  10. रामकृष्ण
    पुत्र जयालाराम, निवासी कंसपुर, शिवपुरी, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 68 वर्ष
  11. शौकी नाथ
    पुत्र इलमनाथ, निवासी खेड़ा बस्ती, शिवपुरी, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 37 वर्ष
  12. मदन सिंह सामंत
    पुत्र भगवान सिंह, निवासी ग्राम मटियानी, पोस्ट ऑफिस मडूवा, जिला चंपावत, उत्तराखण्ड; हाल निवास पूर्वी नाथ नगर, ज्वालापुर, जिला हरिद्वार, उम्र 48 वर्ष
  13. राहुल जोशी
    पुत्र शिवकुमार जोशी, निवासी कालीदेवी मंदिर, झालू थाना हल्दौर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश; हाल लोहियानगर, ब्रहमपुर, पटेलनगर
  14. मोहम्मद सलीम
    पुत्र मोइनुद्दीन सिद्दीकी, निवासी पिरान कलियर, हरिद्वार; हाल पता सब्जी मंडी, पटेलनगर, देहरादून
  15. शिनभु नाथ
    पुत्र छूटनाथ, निवासी अलवर, राजस्थान
  16. सुगन योगी
    पुत्र लक्ष्मण, निवासी अलवर, राजस्थान
  17. मोहन जोगी
    पुत्र चरण जी, निवासी दौसा, राजस्थान
  18. नवल सिंह
    पुत्र चागू राम, निवासी अलवर, राजस्थान
  19. भगवान सह
    पुत्र रामस्वरूप, निवासी दौसा, राजस्थान
  20. हरिओम योगी
    पुत्र श्रवण नाथ, निवासी दौसा, राजस्थान
  21. रामकुमार
    पुत्र पृथ्वीनाथ, निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
  22. गिरधारीलाल
    पुत्र कन्हैया लाल, निवासी राजस्थान
  23. अर्जुन दास
    पुत्र राखाल दास, निवासी होरीयो तुला, असम, उम्र 40 वर्ष
  24. काकू
    पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी टपरी बस्ती, हरिद्वार, उम्र 35 वर्ष
  25. सुरेश लाल
    पुत्र धर्म लाल, निवासी बलिया, उत्तर प्रदेश, उम्र 55 वर्ष

🔹 एसएसपी देहरादून अजय सिंह का सख्त संदेश

SSP अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि धार्मिक विश्वासों का गलत उपयोग कर लोगों को भ्रमित करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


📌 नोट: ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्रवाई केवल उन व्यक्तियों के विरुद्ध की जा रही है जो धार्मिक भेष में अपराध में लिप्त पाए जा रहे हैं या धार्मिक पर्दे में रहकर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करते हों या लोगों को ठगने के काम करते हों। देहरादून पुलिस जनता से भी अपील करती है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

/dehradun-police-arrests-fake-babas-operation-kalnemi-2025

ऑपरेशन कालनेमि , देहरादून ढोंगी बाबा, बाबा के भेष में बांग्लादेशी, देहरादून पुलिस कार्रवाई, विदेशी नागरिक गिरफ्तार , उत्तराखंड, उत्तराखंड पुलिस न्यूज, ढोंगी बाबा गिरफ्तारी 2025, साधु के भेष में ठग, फर्जी साधु गिरफ्तार, SSP अजय सिंह देहरादून