आयुष्मान योजना का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाना प्राथमिकता, अस्पताल मानक नियमों में दें बिलः अरविंद ह्यांकि

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


📅 तारीख: 9 जुलाई 2025
📍 स्थान: देहरादून, उत्तराखंड

BIG NEWS TODAY : राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण व आयुष्मान/गोल्डन कार्ड सूचीबद्ध अस्पतालों की संयुक्त समीक्षा/समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में ऑनलाइन पोर्टल से लेकर दावों के यथा समय निस्तारण, अमान्य दावे, रिव्यू आदि विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई। योजना के बेहतर संचालन के लिए कई सुझाव भी प्रतिभागियों ने साझा किए।

आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, अस्पतालों के सुझावों पर सकारात्मक पहल

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण और सूचीबद्ध अस्पतालों के प्रतिनिधियों की समन्वय बैठक में उठे अहम मुद्दे

🔹 समीक्षा बैठक के मुख्य बिंदु:

  • आयुष्मान योजना की पारदर्शिता और समयबद्ध दावों के निस्तारण पर जोर
  • तकनीकी अड़चनों के समाधान हेतु राज्य का अपना TMS विकसित करने की प्रक्रिया
  • अस्पतालों से पारदर्शी बिलिंग और गुणवत्तापूर्ण सेवा की अपेक्षा
  • सड़क हादसे के घायलों को मुफ्त उपचार को लेकर प्रशिक्षण की तैयारी
  • त्रैमासिक समन्वय बैठकें आयोजित करने पर सहमति

🏥 बैठक का उद्देश्य और चर्चा के विषय

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (SHA) और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों की संयुक्त समीक्षा और समन्वय बैठक का आयोजन देहरादून में किया गया। बैठक में ऑनलाइन पोर्टल की कार्यप्रणाली, दावों की समीक्षा, भुगतान में देरी, तकनीकी चुनौतियों और पारदर्शिता जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी ने की। उन्होंने स्पष्ट किया कि “हर पात्र नागरिक तक योजना का लाभ पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने बताया कि अब दावों के निस्तारण की प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाया जा रहा है।

💻 ऑनलाइन सिस्टम को बनाया जाएगा फेसलेस

चेयरमैन ने कहा कि एनएचए के ट्रांजिक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार स्वयं का TMS विकसित कर रही है। इससे तकनीकी अड़चनें कम होंगी और प्रक्रियाएं अधिक सुगम होंगी।

🔸 पुराने दावों के लिए ऑफलाइन रिव्यू की सुविधा दी जाएगी
🔸 सभी प्रक्रियाएं अधिक से अधिक ऑनलाइन और फेसलेस होंगी
🔸 भुगतान प्रक्रिया को 15 दिनों के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य

🤝 अस्पतालों से पारदर्शिता और गुणवत्ता की अपेक्षा

अस्पतालों से अनुरोध किया गया कि वे दावे एनएचए व एसएचए के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही प्रस्तुत करें। इससे दावों पर आपत्ति नहीं लगेगी और भुगतान में विलंब नहीं होगा। चेयरमैन ने यह भी कहा कि अस्पष्ट मामलों में संबंधित अधिकारियों से सीधे संपर्क किया जा सकता है।

👩‍⚕️ सीईओ रीना जोशी ने दिया सेवा गुणवत्ता पर जोर

प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रीना जोशी ने अस्पतालों को सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को निशुल्क उपचार सुविधा देने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सेवा प्रदाता और प्राधिकरण के बीच निरंतर समन्वय से योजना की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकती है।

🏨 अस्पताल प्रतिनिधियों ने साझा की समस्याएं व सुझाव

बैठक में हिमालयन हॉस्पिटल, महंत इंद्रेश, कैलाश ओमेगा, ग्राफिक एरा, पैनेसिया हॉस्पिटल, हंस फाउंडेशन समेत कई प्रतिष्ठित अस्पतालों ने भाग लिया। प्रतिनिधियों ने दावों से संबंधित समस्याएं साझा कीं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही किया गया। अस्पताल प्रतिनिधियों ने प्रत्येक तीन माह में समन्वय बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया, जिसे चेयरमैन ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

  • आयुष्मान भारत योजना उत्तराखंड
  • गोल्डन कार्ड स्वास्थ्य सुविधा
  • राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बैठक
  • आयुष्मान योजना समीक्षा
  • अस्पताल दावे निस्तारण
  • उत्तराखंड हेल्थ स्कीम अपडेट
  • TMS पोर्टल तकनीकी समस्या
  • Ayushman Bharat Meeting 2025
  • SHA Uttarakhand Coordination Meeting

#AyushmanBharat #UttarakhandHealth #HealthAuthority #GoldenCardScheme #HospitalCoordination #HealthNewsIndia #TMSPortal #ReenaJoshi #ArvindSinghHyanki #DehradunHealthNews #SHA