पंचायत चुनावः हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने किया नई तारीखों का ऐलान

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : (देहरादून) । राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की नई तारीखों का ऐलान करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है। पंचायत चुनावों का ये नया कार्यक्रम हाईकोर्ट नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में किया गया है। शुक्रवार को हाईकोर्ट नैनीताल ने पंचायत चुनावों पर लगाई रोक को हटाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को नया कार्यक्रम जारी करने के आदेश दिये दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के अनुसार  शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 जून को सभी जिला निर्वाचन अधिकारी ( हरिद्वार को छोड़कर) अपने अपने जिलों में पंचायत चुनावों के लिए विस्तृत चुनाव अधिसूचना जारी करेंगे। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों और प्रमुखों की संख्या, आरक्षण की स्थिति आदि की विस्तृत विवरण के साथ अधिसूचना जारी करते हुए सार्वजनिक की जाएगी। हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में ये अधिसूचना प्रचार माध्यमों से भी जनता के बीच तक पहुंचाई जाएगी। चुनाव आयोग ने शनिवार को जारी अपनी अधिसूचना में जिला निर्वाचन अधिकारियों को पंचायत चुनावों को संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं.

पंचायत चुनावों का नया कार्यक्रम

नामांकन 2 जुलाई से 5 जुलाई तक

नामांकन पत्रों की जांच 7 से 9 जुलाई

नाम वापसी 10 एवं 11 जुलाई को

प्रथम चक्र का चुनाव चिन्ह आवंटन 14 जुलाई 

द्वितीय चक्र का चुनाव चिन्ह आवंटन 18 जुलाई

मतदान प्रथम चक्र का 24 जुलाई को

मतदान द्वितीय चक्र का 28 जुलाई को

दोनों चक्रों के चुनाव परिणाम 31 जुलाई को

पहले चरण (24 जुलाई) के मतदान वाले विकासखंड

1. अल्मोड़ा जनपद के ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया  2. जनपद ऊधमसिंह नगर के खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर 3. जनपद चंपावत के लोहाघाट एवं पाटी 4. जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना  5. जनपद नैनीताल के बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, धारी  6. जनपद बागेश्वर के बागेश्वर, गरुड़, कपकोट 7. जनपद उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला, नौगांव 8. जनपद चमोली के देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़  9. जनपद टिहरी के जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगना  10. जनपद देहरादून के चकराता, कालसी, विकासनगर 11. जनपद पौड़ी के खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा तथा 12. जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि ब्लॉक में मतदान होगा।

 दूसरे चरण (28 जुलाई) के मतदान वाले विकासखंड

1. अल्मोड़ा जनपद के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, 2. जनपद ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, 3. जनपद चंपावत के चंपावत, बाराकोट, 4. जनपद पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, 5. जनपद नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, 7. जनपद उत्तरकाशी के डुण्डा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, 8. जनपद चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, 9. जनपद टिहरी के कीर्ति नगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर, चंबा, 10. जनपद देहरादून के डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, 11. जनपद पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट, और कल्जीखाल ब्लॉक में मतदान होगा