माता वाला बाग प्रकरणः अमन स्वेडिया पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज ! श्री दरबार साहिब न्यायालय में कर चुका है 25 करोड़ की मानहानी का भी दावा

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


भारतीय न्याय संहिता 2023 की 299, 351(2), 352, 352 (2) धाराओं में मुकदमा

देहरादून। (04 जून, 2025) श्री गुरु राम राय दरबार साहिब प्रबंधन तंत्र द्वारा संचालित माता वाला बाग विवाद प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने दरबार साहिब की शिकायत पर अमन स्वेडिया पर मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार देर रात कोतवाली पुलिस ने अमन स्वेडिया पर बीएनएस 2023 की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार, अमन की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने देर रात संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार बताया जा रहा है।

श्री दरबार साहिब प्रबंधन ने बताया कि, माता वाला बाग के प्रकरण में जिला प्रशासन, देहरादून पुलिस व श्री दरबार साहिब प्रबन्धन के बीच दो माह पूर्व हुई बैठक वार्ता में यह निर्णय लिया गया था कि श्री गुरु राम राय दरबार साहिब द्वारा संचालित मातावाला बाग स्थित अखाड़े और कुश्ती के लिए कोई अन्य जगह खोजी जाए। इसके लिए श्री दरबार साहिब ने मथुरावाला स्थित जगह नियत की थी। 

दरबार साहिब के मैनेजमेंट ने बताया कि, श्री दरबार साहिब व उसके पदाधिकारियों को दबाव में लाने के लिए अमन स्वेडिया व उसके साथियों ने सोशल मीडिया पर अनाप-सनाप दुश्प्रचार शुरू कर दिया जिसको कि दून पुलिस ने बड़ी गम्भीरता से लेकर व जांच-पड़ताल करके अमन स्वेडिया के खिलाफ भारतीय न्याय सहिता 2023 के अनुसार 299, 351(2), 352, 352 (2) संगीन धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) न0 0208 में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया है, जिसमें गिरफ्तारी हो सकती है। बताया कि, श्री दरबार साहिब प्रबन्धन पूर्व में अमन स्वेडिया के खिलाफ माननीय न्यायालय में 25 करोड़ की मानहानी का दावा पहले ही दर्ज करवा चुका है

वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, मातावाला बाग प्रकरण में बौखलाया अमन स्वेडिया लगातार इस कोशिश में है कि किसी तरह से वह दोबारा मातावाला बाग अखाडे में कुश्ती व पहलवानी के नाम पर अपने नशे का कारोबार चला सके और मासूम युवाओं की जिन्दगी से खिलवाड़ कर सके। माननीय न्यायालय के आदेश पर मातावाला बाग में बिना श्री दरबार साहिब के अनुमति पत्र (गेट पास) के प्रवेश करने पर रोक जारी है। माननीय न्यायालय ने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लिया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह कह चुके हैं कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। पुलिस कानून हाथ में लेने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। समाज में धार्मिक उन्माद व अशान्ति फैलाने की अनुमति किसी को भी नहीं है। जो व्यक्ति कानून तोड़ेगा उस पुर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।  श्री दरबार साहिब प्रबन्धन ने देहरादून पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है।