कर्ज़ का ड्रैगन: देहरादून के एक परिवार के 7 सदस्यों ने पंचकुला में की आत्महत्या… सनसनी

Dehradun Delhi Haryana Mussoorie Panchkula Punjab Uttarakhand


पंचकूला/देहरादून। कर्ज का बोझ किस कदर भारी भी हो सकता है, इसका उदाहरण इस हृदय विदारक घटना के रूप में समझा जा सकता है I उत्तराखंड के एक परिवार के सात लोगों ने सोमवार रात हरियाणा के पंचकूला शहर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में दंपती, तीन बच्चे और परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। सभी के शव देहरादून नंबर की एक कार में मिले हैं I पंचकुला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा में पंचकूला शहर के सेक्टर-27 में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कर्ज में डूबे एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में पति-पत्नी, तीन मासूम बच्चे और परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। जिनकी पहचान देहरादून के कौलागढ़ निवासी प्रवीण मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, पत्नी एवं बच्चों के रूप में हुई हैं I 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण मित्तल अपने पूरे परिवार के साथ पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम के हनुमंत कथा कार्यक्रम में भाग लेने आए थे I कार्यक्रम के बाद जब वे देहरादून लौटने लगे, तब उन्होंने यह कदम उठाया।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11 बजे आपातकालीन सहायता नंबर डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-27 के मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में कुछ लोग आत्महत्या कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार लोगों को सेक्टर-26 के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस टीम उसको उपचार के लिए सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में ले गई। लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका I मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल और उसके पिता देशराज मित्तल और उनके परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है।

इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी हिमाद्रि कौशिक समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रवीन मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था जो चल नहीं पाया। उसमें उनको भारी घाटा हुआ, इसी कारण परिवार भारी कर्ज में डूब गया थाI 

पता चला है कि कर्ज में डूबे मित्तल परिवार के आर्थिक हालात इतने खराब चल रहे थे कि परिवार का गुजारा भी नहीं हो पा रहा था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है और हर कोई इस दुखद त्रासदी से सदमे में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। (source @courtesy)

UPDATE : मित्तल परिवार के इस आत्महत्या के मामले में ये जानकारी भी मिली है कि ये परिवार कुछ वर्ष पहले ही पंचकुला से देहरादून आया था और अब पंचकुला वापस शिफ्ट हो रहा था I पुलिस इस सारे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है I