रिश्वत मांगने वालों में भी ग़ज़ब का हौसला, विजिलेंस की टीम ने एक और अधिकारी रंगे हाथ पकड़ा

Bageshwar Dehradun Delhi Haldwani Mussoorie Nainital Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : रिश्वत मांगने वाले भ्रष्टाचार्यों का भी हौसला बहुत ही गजब का है I उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की मुहिम चल रही है और लगातार रिश्वत मांगने वाले अधिकारी पकड़े जा रहे हैंI लेकिन बावजूद इसके, रिश्वत मांगने वालों का हौसला भी गजब का है I जोकि दूसरे भ्रष्टाचारियों पर करवाई होते हुए देखने के बावजूद भी रिश्वत बेख़ौफ़ होकर मांगते हैं और फिर विजिलेंस के द्वारा रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए धरे जाते हैंI 

उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।  इसी क्रम में प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी स्थित सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने जनपद बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबोध शुक्ला (सेवानिवृत्त कर्नल) को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने 1064 टोल फ्री नंबर पर जानकारी दी थी कि वह एक सेवानिवृत्त सैनिक हैं और जिला सैनिक कल्याण विभाग से सेवा विस्तार संबंधी कार्य करवा रहे हैं। आरोपी अधिकारी ने उनसे काम के बदले ₹50,000 की रिश्वत की मांग की थी। इस सूचना के बाद विजिलेंस टीम ने पूरी योजना बनाकर ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया। 24 मई 2025 को बागेश्वर के सेना निवृत्त ग्राम रामपुर, तहसील कपकोट निवासी सूबोध शुक्ला को रिश्वत की रकम लेते ही दबोच लिया गया। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस: अबतक 150 से अधिक गिरफ्तारियां

पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बीते तीन वर्षों में भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक 150 से अधिक गिरफ्तारी कर एक मिसाल कायम की है। यह साबित करता है कि सरकार सिर्फ बयानबाज़ी नहीं कर रही, बल्कि जमीन पर प्रभावशाली कार्यवाही भी कर रही है। भ्रष्टाचार पर इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई करके सीएम धामी ने लोगों के सामने एक नज़ीर पेश की है और इस अभूतपूर्व कार्रवाई से लोगों के बीच एक नया विश्वास पैदा हुआ है।

टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर करें संपर्क

इस तरह की निरंतर और प्रभावी कार्रवाइयों से न केवल शासन-प्रशासन में पारदर्शिता आ रही है, बल्कि जनता का भरोसा भी मजबूत हो रहा है। यदि किसी भी सरकारी विभाग का अधिकारी/कर्मचारी आपसे कार्य के बदले रिश्वत मांगता है, तो आप टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क करके सतर्कता अधिष्ठान को गोपनीय रूप से सूचित कर सकते हैं।