One Nation One Election: पहले दिन संयुक्त संसदीय समिति ने दलों के प्रतिनिधियों से लिए सुझाव

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


  • देश में एक साथ चुनाव पर समिति ने लिया फीडबैक
  • पहले दिन संयुक्त संसदीय समिति ने दलों के प्रतिनिधियों से लिए सुझाव
  • दो दिन के अध्ययन दौरे पर उत्तराखंड में है संयुक्त समिति
  • बृहस्पतिवार को भी विभिन्न संगठनों से मिलकर करेगी चर्चा

BIG NEWS TODAY : देश में एक साथ चुनाव के विषय पर भारत सरकार के स्तर पर गठित संयुक्त समिति ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव जाने। समिति ने एनटीपीसी, एनएचपीसी, टीएचडीसी औैर आरईसी जैसे सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों के साथ भी एक साथ चुनाव के विषय पर चर्चा की और उनकी राय जानी।

इससे पहले, बुधवार को समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी और अन्य सदस्यों ने सुबह सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के साथ देश में एक साथ चुनाव पर विचार विमर्श किया। विधानसभा अध्यक्ष ने समिति को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। संपूर्ण देश में एक साथ चुनाव कराने के संबंध में संविधान (129 वां संशोधन) विधेयक 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून(संशोधन) विधेयक 2024 पर भारत सरकार ने संयुक्त संसदीय समिति गठित की है। इस संबंध में संयुक्त संसदीय समिति अपने दो दिनी अध्ययन दौरे पर उत्तराखंड पहुंची है।

समिति अपने अध्ययन दौरे के दूसरे व अंतिम दिन बृहस्पतिवार को सबसे पहले सुबह समिति उत्तराखंड के मुख्य सचिव के साथ ही गृह, वित्त, विधि, शिक्षा विभागों के प्रमुखों, पुलिस महानिदेशक के साथ चर्चा करेगी। दोपहर बाद, बॉर कौंसिल के पदाधिकारियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, आईआईटी रूड़की के प्रतिनिधियों के साथ एक साथ चुनाव पर बात करेगी और उनके सुझाव लेगी। स्थानीय स्तर की प्रमुुख हस्तियों के साथ चर्चा के लिए भी एक सत्र निर्धारित किया गया है।

समिति का सुबह एक घंटा योग के नाम
संयुक्त संसदीय समिति के दो दिवसीय अध्ययन दौरे में सुबह सवेरे एक घंटा योग के लिए निर्धारित किया गया है। योग शिविर सुबह साढे़ छह बजे से साढे़ सात बजे तक आयोजित किया जा रहा है।