BIG NEWS TODAY : देहरादून । ज्यादातर लोगों से अगर रक्तदान करने की बात करोगे तो उनमें से कई ऐसे भी होंगे जिनको रक्तदान का नाम सुनते ही शरीर में झुरझुरी सी दौड़ जाती है। ऐसा कई बार रक्तदान को लेकर गलत धारणा के चलते भी होता और कई बार अगर व्यक्ति को किसी प्रकार का भय एन्जायटी आदि है तो भी वो रक्तदान करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है।

लेकिन बड़ी तादाद ऐसे समाजसेवियों की भी है जो लगातार रक्तदान करते हैं और जरुरतमंदों की मदद करते हैं। ऐसे ही रक्तवीरों में एक नाम ऐसा भी है जो समाज के लिए ऐसी प्रेरणा का स्रोत है जो उन लोगों को भी रक्तदान करने की प्रेरणा भी देते हैं जो किसी भी गलत धारणा से या एन्जायटी के कारण रक्तदान करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं।

मिलिए 99 बार रक्तदान करने वाले रक्तवीर सेः भारत के राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक तथा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मुकुल शर्मा ने आज 99 बार रक्तदान डी ए वी पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी देहरादून में आयोजित रक्तदान शिविर में किया। डॉ शर्मा 18 साल की उम्र से हर 3 महीने में रक्तदान करते आ रहे हैं।
डॉ. शर्मा ने अनगिनत कैंप भी ऑर्गेनाइज किए हैं डॉ. शर्मा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइकोमेट्रिक काउंसलिंग, सांख्य योग फाऊंडेशन तथा पुनः आरंभ के के संस्थापक अध्यक्ष हैं कि आज की रक्तदान शिविर में महंत इंद्रेश ब्लड विभाग की तरफ से अमित चंद्रा जी तथा अति सम्मानित स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर शालिनी सामध्या उपस्थिति रही।
इस बारे में डॉक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन व्यक्तियों को जिंदगी मिलती है इससे बड़ा दान हम जिंदगी में कोई नहीं कर सकते और यह हर व्यक्ति का फर्ज बन जाता है कि वह रक्तदान कर तीन लोगों की जिंदगी बचा सके तो जो लोग रक्तदान कर सकते हैं स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान करते रहना चाहिए।