केदारनाथ से मरीज को लेने गए हैलिकॉप्टर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग, पिछला हिस्सा टूटा लेकिन सभी सुरक्षित

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : (रुद्रप्रयाग) केदारनाथ धाम में एक मरीज को लेने के लिए पहुंचे हेलीकॉप्टर एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग करनी पड़ी। हालांकि पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया। हेली एम्बुलेंस में एम्स ऋषिकेश से आई मेडिकल टीम भी सवार थी। सफल आपातकाल लैंडिंग के चलते पायलट सहित मेडिकल की टीम सुरक्षित है। शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब एम्स ऋषिकेश का पिनेकल कंपनी का एयर एम्बुलेंस धाम स्थित हेलीपैड पहुंचने से पहले क्रेश हो गया। यह हादसा देख आस-पास खड़े तीर्थयात्री हैरान रह गए और दूर से ये नजारा देख सहम गए।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंची एक महिला श्रद्धालु को सांस लेने में अधिक समस्या होने लगी। तबियत ज्यादा बिगड़ती देख राज्य सरकार की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी की मदद ली गई। हेली में एम्स से मेडिकल टीम भी साथ केदारनाथ पहुंच रही थी, जिसमें एक डॉक्टर एवं एक नर्सिंग स्टाफ शामिल था। केदारनाथ के मुख्य हेलीपैड पर लैंडिंग से पहले ही हेली में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसे समय पर भांपते हुए पायलट ने हेलीपैड से ठीक पहले समतल स्थान पर लैंडिंग करना उचित समझा। लैंडिंग के दौरान हेली एम्बुलेंस का टेल रोटर टूट गया। पायलट की सूझबूझ से सफल आपातकाल लैंडिंग हो सकी और हेली में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि हेली का टेल रोटर टूट गया है। इस पूरे मामले की तकनीकी जांच डीजीसीए द्वारा की जाएगी, जिसके उपरांत तकनीकी खामी की सही जानकारी मिल सकेगी।

ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार के मुताबिक, एम्स ऋषिकेश से ये हेलीकॉप्टर श्रीदेवी नाम की मरीज को लेने केदारनाथ जा रहा था। मरीज को एयर रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जाना था। हादसे के वक्त हेली में पायलट सहित एक डॉक्टर व एक नर्सिंग स्टाफ सवार समेत कुल तीन लोग सवार थे। हेलीपैड से कुछ दूर पहले ही हेलीकॉप्टर में कोई दिक्कत आ जाने की वजह से उसकी आपात लैंडिंग हुई। सभी सुरक्षित हैं।