वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बडोनी के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : देहरादून। राज्य के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बडोनी का मंगलवार को निधन हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बडोनी के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बडोनी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है। गौरतलब है कि कैलाश बडोनी करीब 35 वर्षों से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे थे। वे टीवी चैनल सहित कई अखबारों में भी काम कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही वे एक प्रमुख दैनिक अखबार के विकासनगर प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए थे।