पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति राज्य की तरफ से मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदनाएँ

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति उत्तराखंड राज्य की तरफ से शोक सवेंदनाएं व्यक्ति की गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सीएम आवास में आयोजित प्रातः कालीन बैठक में दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं।

पुष्कर धामी ने कहा है कि, “उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूँ। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।“

मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड सरकार एवं मुख्यमंत्री सचिवालय के के वरिष्ठ आईएएस अफसर एवं अन्य अफसर भी शामिल हुए। जिनमें अपर मुख्य सचिव आरके सुधांशु, सचिव डॉ. आर.मीनाक्षी सुंदरम, सचिव विनय शंकर पांडेय, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी सहित कई अन्य अफसर भी शामिल हुए।