पौड़ी जनपद। अपने गृह जनपद पौड़ी एवं अपने पैतृक आवास पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने बीच पाकर क्षेत्र के निवासी भावविभार हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पौड़ी उनके गृह क्षेत्र में पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पहुंचकर अभिनंदन किया।

पौड़ी कार्यक्रम में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने अपने पैतृक गांव पहुंचकर स्मृतियां ताजा कीं और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने अपने संदेश में लिखा है कि समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक स्थलों से सुसज्जित पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ जी का वीरों की पावन भूमि पौड़ी गढ़वाल आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

साथ ही पौड़ी शुक्रवार को पौड़ी पहुंचकर दो बार के विधायक रहे एवं पूर्व लोकसभा सांसद स्वर्गीय चंद्र मोहन नेगी जी के स्मारक पर भी मुख्यमंत्री धामी ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चंद्र मोहन जी का योगदान राजनीतिक एवं सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में अतुलनीय रहा है। समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान एवं क्षेत्र के समग्र विकास हेतु उनके द्वारा किए गए कार्य अविस्मरणीय हैं।