BIG NEWS TODAY : नगर निगम देहरादून के चुनाव में जिन हॉट और वीआईपी वार्डों के चुनावों पर तमाम लोगों की नजरें टिकी हुई थीं, उनमें एक वार्ड 77 माजरा भी है। हॉट सीटों में शुमार माजरा के वार्ड 77 से करीबी मुकाबले में कांग्रेस के जाहिद अंसारी ने भाजपा के निर्वतमान पार्षद आफताब आलम को 218 मतों से हरा कर जीत दर्ज की है। निवर्तमान पार्षद आफताब आलम उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स के भाई है। इसीलिए ये सीट काफी चर्चा में रही। वहीं, यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व पार्षद रईस अंसारी तीसरे स्थान पर रहे।

कड़े मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी जाहिद अंसारी को कुल 1430 मत मिले, वहीं, भाजपा उम्मीदवार आफताब आलम को 1212 और नीर्दलीय रईस अंसारी को 801 वोट मिले। पिछले निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जाहिद अंसारी तीसरे स्थान पर रहे थे। तब भाजपा के आफताब ने नीर्दलीय रईस को नजदीकी मुकाबले में हराया था, इस बार कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर सबको चौका दिया है।