नगर निगम और निकायों की अधिसूचना जारी, 23 जनवरी को होगा मतदान

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY देहरादून। उत्तराखंड में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के लिए  आरक्षण की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद  चुनावों की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए जो कार्यक्रम घोषित किया है, उसके मुताबिक 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। 27 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन  किया जाएगा। वहीं, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित की  गई है। जबकि निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि 3 जनवरी रखी गई है।

उत्तराखंड में इस समय 104 निकाय हैं। जिनमें नगर निगम 11, नगर पालिका परिषद 45 और नगर पंचायत की संख्या 48 है। प्रदेश के सभी 11 नगर निगमों में निर्वाचन होना है, जबकि 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायत में चुनाव होगा। कुल मिलाकर प्रदेश में 100 नगर निकायों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इन सभी की वोटर लिस्ट भी लगभग तैयार हो चुकी है। उत्तराखंड में 13 जिले हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा निकाय उधम सिंह नगर में हैं। उधम सिंह नगर जिले में कुल 19 निकाय हैं। वहीं सबसे कम निकाय बागेश्वर जिले में हैं जिनकी संख्या मात्र तीन है। नगर निगम, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के साथ ही वार्डो का आरक्षण भी जारी कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए कार्यक्रम का ऐलान कियाI

प्रत्याशियों के खर्च की सीमा:
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की सीमा को लेकर पहले ही सूची जारी कर दी थी। प्रत्याशियों के लिए तय किए गए चुनाव खर्च सीमा के अनुसार नगर प्रमुख नगर निगम में 40 वार्डों तक के लिए 20 लाख, 41 से 60 वार्डों तक के लिए 25 लाख, 61 या फिर उससे अधिक वार्डों के लिए 30 लाख की चुनाव खर्च सीमा तय की गई है।
उप नगर प्रमुख नगर निगम के लिए 2 लाख और सभासद नगर के लिए 3 लाख रुपए तय किए गए हैं। इसके अलावा नगर पालिका परिषद 10 वार्ड के लिए अध्यक्ष पर 6 लाख और 10 वार्डों से अधिक पर 8 लाख तय किए गए हैं।
इसके अलावा सदस्य नगर पालिका परिषद में प्रत्याशी की खर्च की सीमा 80 हजार तय है। नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 3 लाख और सदस्य नगर पंचायत के लिए 50 हजार तय किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रशासन प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का निरीक्षण करेगा और उसके लेखे-जोखे पर सख्त निगरानी भी रखेगा।

नगर निगम की कुछ सीटों में  बदलाव:
देहरादून।उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की फाइनल लिस्ट जारी हो गई है। फाइनल लिस्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले जहां श्रीनगर नगर निगम की मेयर सीट सामान्य यानी अनारक्षित थी, तो वहीं इस सीट को अब महिला किया गया। इसके अलावा अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर की सीट पहले महिला के लिए आरक्षित थी, जिसे अब ओबीसी किया गया। वहीं हल्द्वानी नगर में मेयर की सीट पहले ओबीसी थी, जिसे अब सामान्य किया गया है। नगर निगम देहरादून अनारक्षित, नगर निगम ऋषिकेश अनुसूचित जाति, नगर निगम हरिद्वार अन्य पिछड़ी जाति महिला, नगर निगम रुड़की महिला, नगर निगम कोटद्वार अनारक्षित, नगर निगम श्रीनगर महिला, नगर निगम रुद्रपुर अनारक्षित, नगर निगम काशीपुर अनारक्षित, नगर निगम हल्द्वानी अनारक्षित, नगर निगम पिथौरागढ़ महिला और नगर निगम अल्मोड़ा को अन्य पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित किया गया है। 14 दिसंबर को शहरी विकास निदेशालय की तरफ से आरक्षण की सूची जारी की गई थी। इसके बाद इसमें आपत्तियां जताने का समय भी दिया गया था।आपत्तियों के बाद सरकार ने नगर निगम में मेयर की तीन सीटों पर बदलाव किया है और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है।

निकाय चुनाव के लिए ऐसे रहेगा कार्यक्रम:- नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने की तिथि 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रखी गई है। जबकि नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 31 दिसंबर और 1 जनवरी निर्धारित की गई है। वहीं नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 2 जनवरी रखी गई है । निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि 3 जनवरी, मतदान की तिथि 23 जनवरी और मतगणना की तिथि 25 जनवरी तय की गई है।

नियमावली के तहत परखी गईं आपत्तियां:- शहरी विकास निदेशालय ने जिस नियमावली के तहत आरक्षण रोस्टर बनाकर अनन्तिम अधिसूचना जारी की थी, उसके मुताबिक ही आपत्तियों को परखने के बाद उनका निपटारा किया गया। इसके तहत ही रिपोर्ट तैयार की गई है। इसी प्रकार जिलाधिकारियों ने भी अपने स्तर से नियमावली के तहत आपत्तियों की सुनवाई और निपटारा किया है।

प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों और जमानत धनराशि भी की गई तय

• नगर प्रमुख नगर निगम पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 800 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 400 रुपए तय किये गए हैं।सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 12,000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 6,000 रुपए तय किया गया है।

• उप नगर प्रमुख नगर निगम पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 400 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 200 रुपए तय किया गया है। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 5,000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 2500 रुपए तय किया गया है।

• सभासद नगर निगम पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 400 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 200 रुपए तय किया गया है।इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 4,000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 2,000 रुपए तय किया गया है।

• अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 500 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 250 रुपए तय किया गया है। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 6,000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 3,000 रुपए तय किया गया है।

• सदस्य नगर पालिका परिषद पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 200 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 100 रुपए तय किया गया है। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 1500 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 750 रुपए तय किया गया है।

• अध्यक्ष नगर पंचायत पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 200 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 100 रुपए तय किया गया है। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 3000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 1500 रुपए तय किया गया है।

• सदस्य नगर पंचायत पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 100 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 50 रुपए तय किया गया है। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 600 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 300 रुपए तय किया गया है।