BIG NEWS TODAY : उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने कई जिलों के DM के तबादले कर दिए हैं I साथ ही कई IAS के अन्य पदों से भी अलग अलग स्थानों और पदों पर transfer किए गए हैंI शुक्रवार की देर शाम यूपी शासन ने transfer आदेश जारी कर दिए गए हैं I


यूपी में IAS सहित कई pcs अफ़सरों के तबादले किए गए हैं। लखनऊ सहित कई जिलो के डीएम बदले गये हैं I जिनमें सीपी सिंह लखनऊ के नए जिलाधिकारी बने हैं I

निधि गुप्ता बनी DM अमरोहा, घनश्याम मीना DM हमीरपुर, दिनेश DM जौनपुर बनाए गए, रविंद्र मंडेर DM प्रयागराज बने हैं I
अरविंद भंगारी DM आगरा बने, नवनीत चहल DM आजमगढ़ बने, अरविंद चौहान डीएम शामली बनाए गए, भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त बनाया गया I (द्वारा: वीरेंद्र सिंह)