उत्तरकाशी (उत्तराखंड) BIG NEWS TODAY : टकनौर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मनेरी की सिलकुरा नदी उफान पर आ गई। जिसके चलते गंगोत्री हाईवे पर बना एक पुराना पुल ढह गया, हालांकि नए पुल से आवाजाही जारी है। अब इस नए पुल की एप्रोच पर भी नदी के तेज बहाव से कटाव तेजी से होने के कारण हो खतरा बढ़ गया है। भूस्खलन से आस पास के सात भवनों के लिए भी खतरा मंडराने लगा है।


सोमवार सुबह मनेरी गांव के पास बहने वाली सिलकुरा नदी उफान पर आने के कारण स्थानीय लोग सहम गए। देखते-देखते ही गंगोत्री हाईवे पर बने पुराने पुल के एप्रोच पर कटाव होने के कारण पुल ढह गया तो उसके ऊपर बना एक अस्थायी खोका भी नदी में बह गया। वहीं, सिलकुरा नदी के तेज बहाव के साथ ही गंगोत्री हाईवे के नए मोटर पुल के एप्रोच के नीचे भी कटाव शुरू होने से खतरा बढ़ गया है।

भूस्खलन की पर सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर डीएम से वार्ता की है। साथ ही प्रभावित परिवार के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी है।