70 हजार की रिश्वत लेते हुए आबकारी अधिकारी गिरफ्तार… भ्रष्टाचार पर सरकार का प्रहार…

Dehradun Delhi Nainital Udham Singh Nagar Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए जीजान से काम कर ही है लेकिन कुछ अफसर भ्रष्टाचार की दलदल से बाहर निकलना शायद चाहते ही नहीं है। ऐसे अफसरों पर लगातार कार्यवाई भी हो रही हैं। एक शराब कारोबारी से 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आबकारी विभाग के एक जिला आबकारी अधिकारी को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को विजिलेंस की टीम ने 70 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। वह बकाया अधिभार की आड़ में किसी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे। कहा जा रहा था कि इसके बिना शराब के उठान का परमिट जारी नहीं किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और जिला आबकारी अधिकारी को दबोच लिया। इससे कुछ दिन पहले ही विजिलेंस देहरादून ने राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त शशिकांत दुबे को घूस लेते गिरफ्तार किया था।  जानकारी यह भी सामने आ रही है कि आबकारी विभाग के तीन-चार अधिकारी और रडार पर हैं। इनके खिलाफ भी विजिलेंस के पास पुख्ता सुबूत हैं। जल्द ही इन पर भी शिकंजा कसा जा सकता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त समाचार।