BIG NEWS TODAY : उत्तराखंड में जल्दी ही समान नागरिक संहिता अथवा यूसीसी लागू होने वाला है। इसको लेकर पुष्कर सिंह धामी सरकार काम कर रही है। पिछले विधानसभा सत्र में पास हुए इसके ड्राफ्ट को राज्यपाल की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल चुकी है। अब इसकी नियमावली यानी रूलिंग तैयार करके राज्य में सरकार इसको लागू करने की तैयारी में लगी हुई है।

उत्तराखंड में सर्वप्रथम यू.सी.सी. लागू किए जाने एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में रविवार 23 जून को दादर वेस्ट मुंबई में आयोजित ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सम्मान समारोह’ में रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि समारोह में आए हुए आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।

धामी ने कहा कि, मैं सर्वप्रथम भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और देश के समस्त वीर सैनिकों को नमन करता हूं। डॉ. मुखर्जी ने जनसंघ के रूप में जो बीज बोया था आज वह एक वट वृक्ष बन गया है। उन्होंने हमेशा समानता की वकालत की उन्होंने देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। dadar mumbai program ucc in uttarakhand मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डॉ. मुखर्जी के सपनों को पूरा करते हुए कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया।

उन्होने कहा कि, हम भी उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए यूसीसी को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। हमने 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया है। सरकार का गठन होते ही हमने संविधान और डॉक्टर मुखर्जी के सपनों के अनुरूप यूसीसी ड्राफ्ट गठन के लिए समिति बनाई। समिति ने संपूर्ण प्रदेश से लोगों के सुझाव लिए। जिससे एक मजबूत नीति बन सकी। dadar mumbai program ucc in uttarakhand . धामी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का मानना था की एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए सभी के लिए एक समान कानून होना चाहिए। ये कानून पक्षपात और किसी को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि लोगों को समान अधिकार दिलाने के लिए है।

सीएम धामी ने कहा कि इस कानून में सभी वर्ग के लिए समान अधिकार का प्रावधान है। इसके माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को भी समाप्त किया जायेगा। UCC कानूनी जटिलता को भी समाप्त करेगा। हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सशक्त समाज निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

dadar mumbai program ucc in uttarakhand . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है और मुख्य सेवक के रूप में हमने प्रदेश के हित के लिए कुछ निर्णय लिए हैं। प्रदेश में लैंड जिहाद चलता था जिसे हमने समाप्त किया है। हमने दंगा करने वालों पर भी कार्रवाई की है। यह सब डॉ. मुखर्जी की प्रेरणा से ही संभव हो सका है। dadar mumbai program ucc in uttarakhand