Bye Election in uttrakhand declared

बद्रीनाथ व मंगलौर विधानसभा उपचुनावों की घोषणा, हरिद्वार व चमोली में आचार संहिता

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : Bye Election in uttrakhand declared हरिद्वार जनपद की मंगलौर और चमोली जनपद की बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने मीडिया सेंटर सचिवालय में उत्तराखंड की 2 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के सम्बन्ध में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य की दो विधानसभा सीटों 04- बद्रीनाथ और 33- मंगलौर के लिए उप निर्वाचन की तिथि घोषित की जा चुकी। bye election in uttrakhand declared

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा सीट 04- बद्रीनाथ और 33- मंगलौर के विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 14 जून 2024 (शुक्रवार) को अधिसूचना जारी की जायेगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 जून 2024 (शुक्रवार) है। 24 जून 2024(सोमवार) तक नामांकनों की जांच की जायेगी। जो प्रत्याशी नाम वापस लेना चाहेंगे, उनके लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून 2024 (बुधवार) तक होगी। दोनों विधानसभा सीट पर 10 जुलाई 2024 (बुधवार) को मतदान होगा और 13 जुलाई 2024 (शनिवार) को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद चमोली और जनपद हरिद्वार में आज से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है, जो 15 जुलाई 2024 (सोमवार) तक रहेगी।

ये रहेगा विधानसभा उपचुनाव का कार्यक्रम

आदर्श आचार संहिता- 10 जून से लागू
नामांकन भरने की अंतिम तिथि- 21 जून
नामांकन पत्रों की जांच - 24 जून
नाम वापसी की अंतिम तिथि- 26 जून
दोनों सीटों पर मतदान- 10 जुलाई को
दोनों सीटों की मतगणना- 13 जुलाई को
आचार संहिता समाप्ती- 15 जुलाई

दोनों सीटों पर 224896 मतदाता डालेंगे अपने वोट….
उत्तराखण्ड राज्य में विधानसभा उप निर्वाचन के लिए बद्रीनाथ विधान सभा सीट में 210 पोलिंग बूथ बनाए जायेंगे। बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 01 लाख 02 हजार 145 मतदाता एवं 2566 सर्विस मतदाता है। मंगलौर विधानसभा सीट पर 132 पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे। मंगलौर विधानसभा सीट पर 01 लाख 19 हजार 930 मतदाता और 255 सर्विस मतदाता हैं। इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्रा और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास मौजूद थे।

राजेंद्र भंडारी के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने से दलबदल करने एवं बीएसपी विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन से हुई थीं सीटें खाली — जनपद चमोली के बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के राजेंद्र भंडारी ने बीजेपी के प्रत्याशी एवं तत्कालीन विधायक महेंद्र भट्ट को हराकर जीत दर्ज की थी। लेकिन हाल ही में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर राजेंद्र भंडारी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी के साथ आ गए थे, उन्होंने विधानसभा की सदस्यता गंवाते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली थी। दूसरी तरफ, हरिद्वार जनपद के मंगलौर विधानसभा की सीट बीएसपी के विधायक सरबत करीम अंसारी की मृत्यु के कारण खाली हुई थी। बसपा के विधायक रहे सरबत करीम अंसारी वर्ष 2022 के चुनाव में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को हराकर विधानसभा में पहुंचे थे। उससे पहले वर्ष 2012 के चुनाव में भी उन्होंने बसपा के टिकट पर जीत हासिल की थी। लेकिन स्वास्थ्य खराब रहने के कारण 30 अक्टूबर 2023 को सरबत करीम अंसारी के देहांत के बाद से ये सीट खाली चल रही है।