रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी: बिग न्यूज़ टूडे, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर जानकारी ली.
अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बताया कि दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो, इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव सीतापुर और सोनप्रयाग आदि स्थानों पर पार्किंग फुल हो जाती है, ऐसे में यात्रियों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर रोकने और उनके लिए ठहरने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.