सीएम धामी ने मुंबई जुहू बीच पर प्रातः काल भ्रमण के दौरान बच्चों संग खेला क्रिकेट

Dehradun Uttarakhand


मुंबई /देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुंबई में चुनाव प्रचार दौरे पर हैं, इसकी क्रम में मुख्यमंत्री ने आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान जुहू में बच्चों के साथ क्रिकेट का आनंद लिया।

इस अवसर पर वहाँ उपस्थित लोगों ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित लोगों से बातचीत के दौरान उनके उत्तराखण्ड भ्रमण के अनुभव की जानकारी और उनके सुझाव भी लिए। लोगों ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं और प्रदेशवासियों द्वारा किए गए आतिथ्य की खूब प्रशंसा की। इसके उपरांत वहाँ आए सभी लोगों को चारधाम यात्रा हेतु आमंत्रित किया।