prakamya kothari selected for sports authority of india

तलवारबाजी की खिलाड़ी प्रकाम्या कोठारी का भारतीय खेल प्राधिकरण में चयन, सोशल बलूनी स्कूल की फेंसिंग अकादमी की छात्रा हैं प्रकाम्या

Dehradun Delhi Kerala Uttarakhand


देहरादून। BIG NEWS TODAY : सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) फेंसिंग एकादमी की छात्रा प्रकाम्या कोठारी का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) थालासेरी, केरल के लिए हुआ है। प्रकाम्या एसबीपीएस में सातवीं कक्षा की छात्रा है। उसका चयन नेशनल लेवल पर उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने प्रकाम्या की इस उपलब्धि पर उसे सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। prakamya kothari selected for sports authority of india

prakamya kothari selected for sports authority of India

उन्होंने कहा कि स्कूल के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि प्रकाम्या की इस उपलब्धि से अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रकाम्या कोठारी सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा है। उसने तलवारबाजी में महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित राष्ट्रीय तलवारबाजी अंडर-10 और अंडर -12 में दो बार गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता अंडर-14 में उसे देश भर में पांचवीं रैंक हासिल हुई। prakamya kothari selected for sports authority of India

Prakamya kothari (with his father mr. Pradeep Kothari (Right) & MD Vipin Baluni (Left)) selected for sports authority of India

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल फेंसिंग एकादमी के कोच एवं प्रकाम्या कोठारी के पिता प्रदीप कोठारी के अनुसार केरल स्थित थालासेरी केंद्र फेंसिंग के लिए देश भर में अग्रणी संस्थान है। यहां से देश के कई ओलपिंयन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिला है। प्रख्यात तलवार भवानी देवी ने भी इसी संस्थान से प्रशिक्षण हासिल किया है। स्कूल के शिक्षक, प्रशिक्षक और समस्त स्टाफ ने प्रकाम्या की उपलब्धि पर हर्ष जताया है और उसे शुभकामनाएं दी हैं। prakamya kothari selected for sports authority of India