उत्तराखंड के गौरव एक्टर हेमन्त पांडेय ने हासिल की बड़ी उपलब्धी, फिल्मी कलाकारों को कहा थैंक्यू …

Ahmadabad Almora Bageshwar Bihar Bijnor Bollywood Chamoli Champawat Chandigarh Chattisgarh Chittoor Dehradun Delhi Entertainment Goa Gujarat Haridwar Haryana Himachal Pradesh Jammu & Kashmir Jharkhand Lucknow Madhya Pradesh Maharashtra Manipur Moradabad Mumbai Nainital Najibabad Pauri Garhwal Pithoragarh Punjab Rajasthan Rudraprayag Saharanpur Tehri Garhwal Udham Singh Nagar Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi


मुंबई/देहरादून BIG NEWS TODAY (Report by: Shabnoor) सिल्वर स्क्रीन और छोटे पर्दे के बड़े कलाकार हेमंत पांडेय ने एक बड़ी उपलब्धी हासिल की है I हेमन्त पांडेय को फिल्मी दुनिया के कलाकारों की प्रतिष्ठित संस्था सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा ) के चुनाव में एक्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में चुना गया है I इस संस्था में वरिष्ठ फिल्मी कलाकारों को स्थान दिया जाता है I चुनाव जीतने वाले निर्वाचित 35 एक्जीक्यूटिव मेंबर्स में सबसे अधिक वोट हासिल करने वालों में 517 वोट हासिल करके हेमन्त पांडेय दूसरे स्थान पर हैं I पहले स्थान पर 539 वोट पाकर वरिष्ठ एक्टर मुकेश ऋषि हैं और 486 वोट पाकर सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी सूची में तीसरे स्थान पर हैं I यानी फिल्मी कलाकारों के बीच हेमंत पांडेय कितने लोकप्रिय हैं, ये चुनाव परिणाम इसकी तस्दीक करता हैI

सिनेमा और टीवी कलाकारों द्वारा दिए गए इस सहयोग और प्यार के लिए एक्टर हेमन्त पांडेय ने सभी का धन्यवाद किया है I हेमन्त पांडेय ने BIG NEWS TODAY के माध्यम से कहा है कि …..

"सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा ) के चुनाव में मुझे विजयी बनाने के लिए सभी कलाकारों का दिल से धन्यवाद! उत्तराखंड के छोटे से गांव से निकलकर मुंबई तक की यात्रा में मेंने सोचा भी नहीं था कि हम कभी सिंटा  के सदस्य भी बन पाएंगे लेकिन आज आपने तमाम दिग्गज कलाकारों के सामने शीर्ष पर ला दिया": हेमन्त पांडेय, फिल्म कलाकार 

आपको बता दें कि थिएटर और टीवी कलाकार के रास्ते होते हुए हेमन्त पांडेय ने सिल्वर स्क्रीन की फ़िल्मों की दुनिया तक में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है, और बड़ा नाम कमाया है I Doordarshan के धारावाहिक ऑफिस- ऑफिस से उन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली थी I हेमन्त पांडेय उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ के निवासी हैं I उन्होंने अपने अभिनय- कला से देश-दुनिया में जो नाम कमाया है उससे उत्तराखंड का भी नाम रौशन हुआ है, जिससे उत्तराखंड वासी भी गौर गौरवान्वित महसूस करते हैं I BIG NEWS TODAY परिवार की ओर से भी बेमिसाल कलाकार हेमन्त पांडेय को बधाई एवं शुभकामनाएंI