भाजपा में शामिल होने वाले नेताओ को लेकर नरेश बंसल ने कही ये बात .…

Dehradun Uttarakhand


हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड में प्रथम चरण में मतदान होने हैं. मतदान से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं. इसी के तहत उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का कहना है कि भाजपा में शामिल होने के लिए अन्य दलों के नेताओं के लिए 19 अप्रैल तक दरवाजे खुले हैं.

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सोमवार को हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 11 अप्रैल को ऋषिकेश में पीएम मोदी की होने जा रही रैली के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली के जरिए तीन लोकसभा की 23 विधानसभाओं को कवर करने की कोशिश की जाएगी. पीएम मोदी के संबोधन को सुनने 23 विधानसभाओं के लोग पहुंचेंगे. दिनेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने और हरक सिंह रावत के पार्टी में आने की चर्चाओं पर जवाब देते हुए नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के लिए गुण दोष के आधार पर 19 अप्रैल तक सभी के लिए दरवाजे खुले हुए हैं.