रुद्रपुर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दो अप्रैल को चुनावी हुकार भरने के लिए रुद्रपुर पहुंच रहे है. रुद्रपुर के रामलीला मैदान में पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता बीते दो दिनों से तैयारियों में जुटे हुए है. वहीं, आज एक अप्रैल शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और समीक्षा की.

प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे यहां प्रसिद्ध मोदी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बार के आम चुनाव में प्रधानमंत्री का उत्तराखंड का यह पहला दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री चुनावी सभाओं में दो बार यहां का दौरा कर चुके हैं। वर्ष 2022 में प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान हल्द्वानी में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पुलिस और प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर मुकम्मल तैयारियां की हैं। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के अनुसार प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूरे ऊधम सिंह नगर जिले को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री का सुरक्षा दस्ता और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एंटी ड्रोन यूनिट भी रुद्रपुर पधार चुकी है।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी अपनी चुनावी रैली की शुरुआत उत्तराखंड से करेंगे, यह उत्तराखंड का सौभाग्य है. यह उनके और उत्तराखंड के लिए सम्मान की बात है. उत्तराखंड के लोग ने हमेशा पीएम मोदी का स्वागत किया है. उत्तराखंड भी पीएम मोदी के दिल में बसता है. इससे पहले सीएम धामी अल्मोड़ा भी गए थे, जहां उन्होंने देघाट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अजय टम्टा के लिए प्रचार किया.


