victory will be historical says trivendra singh rawat

“दर-दर भटक रही कांग्रेस, हरिद्वार में प्रत्याशी कर सकती है आयात” : बोले, त्रिवेंद्र सिंह रावत

Dehradun Delhi Haridwar Uttarakhand


देहरादून/ हरिद्वार BIG NEWS TODAY : हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कांग्रेस अभी दर-दर भटक रही है, कहीं से प्रत्याशी आयात भी कर सकती है। त्रिवेंद्र रावत के हरिद्वार सीट से लोकसभा का टिकट की घोषणा होने के बाद से दिल्ली से हरिद्वार के रास्ते देहरादून तक पहुंचने पर जो स्वागत हुआ है उससे त्रिवेंद्र ने अपनी ताकत का अहसास कराया है। पूर्व मुख्यमंत्री रहे और अब हरिद्वार से लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ  बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मदन कौशिक भी हरदम साथ खड़े नजर आ रहे हैं। टिकट की घोषणा होने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खुले दिल से स्वागत किया है।

victory will be historical says trivendra singh rawat

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि इस बार बीजेपी की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत अभूतपूर्व होगी। हालांकि इस बार हमारी सीटें 400 के पार होंगी लेकिन हरिद्वार की जनता हो प्रदेश की अन्य क्षेत्रों की जनता हो, इस बार जो जनमत होगा वो एक तरफा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दर-दर भटक रही है, कहीं से प्रत्याशी आयात भी कर सकती है। कांग्रेस अभी पूरी तरह दिग्भ्रमित दिखाई दे रही है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में वर्तमान सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से हुई मुलाकात के संदर्भ में कहा कि वे शिष्टाचार मुलाकात करने गए थे और निशंक जी ने कहा कि वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ उनके साथ खड़े हैं।