राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर हुआ उत्तराखंड सरकार का नियंत्रण

Dehradun Delhi Haridwar Uttarakhand


देहरादून। Big News Today : नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के निर्देशों का अनुपालन न किये जाने के कारण राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के संचालन के लिए अधिकृत की गई फर्म में देहरादून इंटीग्रेटेड अरीना लि. से संपत्ति को खाली कराकर राज्य सरकार के नियंत्रण में लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में खेल अवस्थापनात्मक सुविधाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं, इसी क्रम में ये निर्णय लिया गया है। कहा जा रहा है कि इससे राज्य में खेल परिसंपत्तियों के संरक्षण एवं आगामी राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में भी मदद मिलेगी। rajive gandhi international cricket stadium Dehradun in govt control

ये था स्टेडियम का पूरा मामला : आपको बता दें कि, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को निविदा के आधार पर मेर्सस आई.टी.यू.ए.एल. को दिया गया था। उनके द्वारा देहरादून इंटीग्रेटेड अरीना लि. कम्पनी बनाकर राज्य सरकार के साथ मई, 2018 में स्टेडियम के अनुरक्षण एवं संचालन के लिए अनुबंध गठित किया गया था। कोविड महामारी काल में कंपनी ने स्टेडियम के संचालन के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन के अभाव में इन्सॉल्वेंसी के लिए ट्रिब्यूनल में वाद दायर किया गया था। ट्रिब्यूनल ने इसके लिए आई.आर.पी. अन्सुल पठानिया को रिजोल्यूशन प्लान के लिए नियुक्त किया गया था। rajive gandhi international cricket stadium Dehradun in govt control

माह नवम्बर, 2023 में ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) द्वारा मेर्सस ट्राइवर इन्टरप्राइजेज के रिजोल्यूशन प्लान को स्वीकार करते हुये आदेश निर्गत किये गये थे। परन्तु उक्त कम्पनी द्वारा नई संचालन एजेंसी के रूप में राज्य सरकार से ना तो अनुमोदन प्राप्त किया गया ना ही मूल अनुबंध की शर्तों के अनुरूप एस्क्रो खाता खोला गया और ना ही अपेक्षित बैंक गारंटी उपलब्ध करायी गई, बल्कि स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजन के लिए विभिन्न संस्थाओं से धनराशि बुकिंग के लिए ली गयीं। rajive gandhi international cricket stadium Dehradun in govt control

कंपनी ने नहीं किया अनुबंध का पालन: ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के निर्णय उपरांत मै. देहरादून इंटीग्रेटेड अरीना लि. को अनुबन्ध की नियमों के पालन के लिए 12.12.2023 को अनुबंध की शर्तों अनुसार नोटिस दिया गया था जिसका संज्ञान उनके द्वारा नहीं लिया गया तथा प्रतिनिधियों द्वारा बैठक के लिए समय मांगने के बाद भी बैठक के लिए नहीं आये। नयी संस्था द्वारा की जा रही बुकिंग के विरूद्ध थाना रायपुर में एक प्राथमिकी भी पीड़ित संस्था द्वारा दर्ज की गयी है, जिसकी जांच पुलिस स्तर पर गतिमान है। rajive gandhi international cricket stadium Dehradun in govt control

राज्य एवं परिसम्पत्ति के संरक्षण हित में 13.02.2024 को पुनः नोटिस जारी कर संपत्ति को खाली करने के निर्देश दिये गये थे जिसके बाद शनिवार को संस्था द्वारा राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परिसर को खाली कर दिया गया है एवं राज्य सरकार द्वारा स्टेडियम का नियंत्रण ले लिया गया है। rajive gandhi international cricket stadium Dehradun in govt control