IAS ANAND VARDHAN Chairman Revenue Board Uttarakhand

आईएएस आनंद बर्धन ने राजस्व परिषद का चार्ज संभाला, भूमि म्यूटेशन को शत-प्रतिशत समयबद्ध रूप से करने के निर्देश

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून: BIG NEWS TODAY उत्तराखंड शासन में अपर मुख्य सचिव वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्धन ने उत्तराखंड राजस्व परिषद के अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। IAS anand bardhan took charge as president of uttarakhand revenue board

आनंद बर्धन ने राजस्व परिषद् उत्तराखण्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राजस्व विभाग के मुखिया के रूप में औपचारिक भेंट की गयी, साथ ही राजस्व विभाग के विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा भी की गयी। समीक्षा में उनके द्वारा राजस्व विभाग के मूल कार्यों जैसे राजस्व वादों के निपटारे एवं राजस्व वसूली को त्वरित गति से लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये गये। IAS anand bardhan took charge as president of uttarakhand revenue board

उनके द्वारा भूमि के नामान्तरण (म्यूटेशन) को शत प्रतिशत समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिये व साथ ही आयुक्त एवं सचिव चन्द्रेश कुमार को नामान्तरण की प्रकिया को पूर्णतः ऑनलाईन किये जाने के सम्बन्ध में महानिरीक्षक, निबन्धन, निबन्धन विभाग,  निबन्धन एवं राजस्व विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक शीघ्र आहूत कर प्रकरण को तत्काल कियान्वित किये जाने के निर्देश भी दिये ताकि आमजन को इसका त्वरित लाभ प्राप्त हो सके। IAS anand bardhan took charge as president of uttarakhand revenue board

इसके साथ ही भूमि की खतौनियों को ऑनलाईन पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाईन उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में 10 फरवरी से पूर्व कियान्वित करने के निर्देश दिये गये, जिससे आमजन को बिना तहसील जाये ही ऑनलाईन डिजिटली हस्ताक्षरित खतौनी उनके मोबाईल से घर बैठे ही प्राप्त हो सके। जिला कार्यालयों, मण्डलायुक्तों व राजस्व परिषद् में स्थित राजस्व अभिलेखागारों जिनमें की अतिमहत्वपूर्ण स्थायी एवं विरासती अभिलेख रक्षित होता है को अभिलेखों के सम्यक् रखरखाव व किसी भी प्रकार के नुकसान आदि से बचाये रखने हेतु अभिलेखागारों के आधुनिकीकरण जिसमें अभिलेखों का डिजिटाईजेशन आदि किया जाना है, हेतु तत्काल आगामी बजट में इस हेतु 100 करोड़ का बजट प्रावधान कराये जाने हेतु निर्देशित भी किया गया, जिससे आमजन को अभिलेखों की ऑनलाईन सुलभता हो सके। IAS anand bardhan took charge as president of uttarakhand revenue board

राजस्व विभाग द्वारा विभागीय कम्प्यूटरीकरण के लिए संचालित योजनाओं एवं सॉफ्टवेयर्स के सम्यक संचालन के लिए भी आयुक्त एवं सचिव को अध्यक्ष आनंद बर्धन ने निर्देश दिये। राजस्व विभाग के आवासीय व अनावासीय भवनों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की नियमित समीक्षा के निर्देश दिये गये, व राजस्व परिषद् के शासन को सन्दर्भित प्रकरणों का नियमित रूप से अनुसरण करने के भी निर्देश दिये गये। भारत सरकार द्वारा संचालित स्वामित्व योजना में प्रदेश द्वारा तैयार किये गये स्वामित्व अभिलेखों पर बैंकों द्वारा ऋण प्रदान किये जाने हेतु राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के साथ बैठक आहूत कर प्रकरण में शीघ्र यथोचित कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये, ताकि स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को योजना का सम्यक लाभ प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर चन्द्रेश कुमार, सदस्य (न्यायिक) , आयुक्त एवं सचिव, राजीव रौतेला, सदस्य (न्यायिक), अनिल सिंह गर्थ्यांल, स्टॉफ आफिसर, मीनाक्षी पटवाल, उप राजस्व आयुक्त, केके डिमरी, सहायक राजस्व आयुक्त, सुरेश सिंह, उप निदेशक, राजेश पाण्डेय, सहायक निदेशक एवं समस्त राजस्व परिषद से कार्मिक उपस्थित रहे। IAS anand bardhan took charge as president of uttarakhand revenue board