गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत 

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ किया था। दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आज दूसरा और अंतिम दिन है। इस दौरान समापन कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है।

आज उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन होना है। जिसमें शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में शिरकत करेंगे। फिलहाल इन्वेस्टर समिट में 5000 से अधिक निवेदक प्रतिनिधि व विभिन्न देशों के राजदूत शिरकत कर रहे हैं। वहीं 44 हजार करोड़ से अधिक  परियोजनाओं की ग्राउंडिंग हो चुकी है।