देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। 8 और 09 दिसम्बर को एफआरआई, देहरादून में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.ऐसे में पुलिस द्वारा ट्रैफिक रूट प्लान जारी कर दिया गया है। इस बीच एक बड़ी खबर ये है कि देहरादून में कल और परसों स्कूलों को लेकर भई बड़ा फैसला लिया गया है। देहरादून जिले के डोईवाला, सहसपुर, रायपुर, विकासनगर क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थान आठ और 9 दिसंबर को बंद रहेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते यह निर्णय लिया गया है जिलाधिकारी सोनिका ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। ये फैसला इसलिए लिया गया है कि क्योंकि वीवीआईपी मूवमेंट के चलते छात्रों को कोई दिक्कत न हो।एक बार फिर से आपको बता दें कि देहरादून जिले के डोईवाला, सहसपुर, रायपुर, विकासनगर क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थान आठ और 9 दिसंबर को बंद रहेंगे।

