एसीएस राधा रतूड़ी ने आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू का जाना हाल

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी राज्य सचिवालय में बने आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए चल रहे ऑपरेशन का अपडेट लिया। वहां तैनात अधिकारियों ने उन्हें बताया कि टनल में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। वहां पानी, बिजली, ऑक्सीजन व भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं।

एसीएस ने निर्देश दिए कि श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के अभियान में शामिल सभी एजेंसियों को पूरा सहयोग किया जाए। एसीएस को बताया गया कि ढही हुई टनल के बाएं और दाएं दोनों तरफ शीर्ष से 10 मीटर ऊपर गुहा बन गई है। सुरंग संग चिमनी का निर्माण शुरू हो गया है। अतिरिक्त शॉटक्रीट मशीन को आरवीएनएल पैकेज से कार्य स्थल पर स्थानांतरित किया गया है।