भारतीय भाषा उत्सव’ आयोजन की श्रृंखला में ‘अपनी पड़ोसी भाषा को जानें’ कार्यक्रम का आयोजन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून द्वारा ‘ भारतीय भाषा उत्सव’ आयोजन की श्रृंखला में ‘Know Your Neighbouring Bhasha’ अर्थात ‘अपनी पड़ोसी भाषा को जानें’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. निशा ने छात्राओं को श्रवण, वाचन, पठन व लेखन भाषा कौशल के बारे में बताया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान छात्राओं व शिक्षिकाओं ने लेखन व वाचन के माध्यम से अपनी – अपनी भाषाओं की जानकारी साझा की। प्रो. हेमलता ने तमिल वर्णमाला की जानकारी छात्राओं को दी तथा डॉ रेखा ने ब्राह्मी लिपि की जानकारी दी।

भाषाई उत्सुकता का परिचय देते हुए छात्राओं ने विभिन्न लिपियों जैसे ब्राह्मी, तमिल, कन्नड़, गुरुमुखी व बांग्ला में अपना नाम लिखना भी सीखा। परिसर की छात्राओं ने उपर्युक्त लिपियों में गुरुकुल में बिताए समय के अनुभव को लिखकर अभिव्यक्ति दी। छात्राओं ने मुंडा, कन्नड़, कश्मीरी, मैथिली, गढ़वाली, भोजपुरी, पंजाबी व उर्दू में शेर, कविता, लोकगीत व अपनी संस्कृति को लेकर विचार भी प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में प्रो. रेणु शुक्ला, प्रो. हेमन पाठक, प्रो. प्रवीणा चतुर्वेदी, बलबीर कौर, डॉ. सविता, डॉ. ममता, डॉ. सरिता, डॉ बबिता, डॉ. अर्चना, डॉ. रचना के साथ ही शोधार्थी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।