CM Pushkar Dhami met to Cm Yogi Adityanath in lucknow

सीएम धामी की सीएम योगी से भेंट : 74 गांवों की भूमि को सिंचाई के लिए गंगनहर से 665 क्यूसेक पानी उत्तराखंड को मिले

Bijnor Dehradun Delhi Haridwar Lucknow Moradabad Udham Singh Nagar Uttar Pradesh Uttarakhand


Big News Today मंगलवार को लखनऊ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी cm yogi adityanath ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। धामी cm pushkar dhami ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के मध्य आस्तियों एवं दायित्वों के विभाजन संबंधी विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा कि अधीक्षण अभियन्ता गंग नहर संचालन मंडल, उ.प्र. सिं.वि., मेरठ द्वारा फिजीबिलिटी रिपोर्ट में अवगत कराया गया था कि 665 क्यूसेक जल खरीफ फसल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है, और रबी की फसल की सिंचाई के लिए जल उपलब्ध नहीं है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान जनपद हरिद्वार के असिंचित क्षेत्रों के लिए गंग नहर से 665 क्यूसेक जल सिंचाई हेतु उत्तराखण्ड राज्य को उपलब्ध कराये जाने का पुनः अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जनपद हरिद्वार के तीन विकासखण्डों के 74 गांवों की 18280 हैक्टेयर असिंचित भूमि में सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए 35 कि.मी. लम्बी इकबालपुर नहर प्रणाली तथा कनखल एवं जगजीतपुर नहर की क्षमता विस्तार किया जाना प्रस्तावित है। प्रश्नगत क्षेत्र में सिंचाई हेतु कोई नदी व अन्य जल स्रोत उपलब्ध नहीं हैं। जिस कारण गंग नहर से पानी उत्तराखण्ड को दिया जाना आवश्यक है।

पानी की आपूर्ति उत्तरी गंग नहर से किये जाने का अनुरोध किया।
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उत्तराखंड राज्य की प्रस्तावित सिंचाई योजनाओं के लिए पानी की आपूर्ति उत्तरी गंग नहर से किये जाने के सम्बन्ध में स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य द्वारा टिहरी बाँध से मिलने वाले 4879 क्यूसेक अतिरिक्त जल में से 665 क्यूसेक जल की मांग की गयी है, वह न्यूनतम एवं औचित्यपूर्ण है, जो टिहरी बाँध से उपलब्ध होने वाले अतिरिक्त जल का 13.5 प्रतिशत मात्र है तथा उत्तर प्रदेश की प्रस्तावित उपयोगिता 4000 क्यूसेक जल के पश्चात् अवशेष उपलब्ध जल से भी कम है, जिस पर सहमति उ.प्र. शासन स्तर पर लंबित है।