देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज विधानसभा, देहरादून में “महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में बैठक ली की। बैठक में समस्त जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे! बैठक के दौरान जिन संबंधित अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना वीडियो ऑफ किया था उन सभी का स्पष्टीकरण मांगा गया, मंत्री रेखा आर्य ने बैठक में विभाग द्वारा अभी तक किये गए कार्यो, प्रस्तावों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।


मंत्री रेखा आर्य ने नंदा गौरा योजना को लेकर आ रही व्यवहारिक दिक्कतों का समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, साथ ही कहा कि चूंकि अब नंदा गौरा योजना का पोर्टल लांच हो चुका है ऐसे में अब सभी लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन करें, अधिकारियों को वात्सल्य योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों की शार्ट वीडियो बनाकर प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए, वहीं वात्सल्य योजना से लाभ प्राप्त कर रहे बच्चो के अनुभवों को भी जाना।

बैठक में एक अहम निर्णय यह लिया गया कि हम समस्त पहाड़ी जनपदों में अपनी एकल महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की तरह ही प्री फेब्रिकेटेड भवन का निर्माण करेंगे जिसका प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट में लाया जाएगा, मंत्री रेखा आर्य ने अनाथ ,सड़क में दुर्घटनाग्रस्त बच्चो के लिए भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर सचिव हरिचंद्र सेमवाल ,निदेशक प्रशांत आर्य ,उपनिदेशक विक्रम सिंह ,मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।