(स्पोर्ट्स डेस्क): आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 274 रनों का टारगेट रखा. न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 75 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए इस मैच में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.

न्यूजीलैंड के 274 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 274 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 104 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने भी 40 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेली. वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार पांच मैच जीतकर जीत का पंच लगा दिया है. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी हराया है.