देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: 49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक देहरादून में शुरू हो गई है. बैठक में देशभर से जुड़े तमाम पुलिस के अफसर शिरकत कर रहे हैं. वहीं इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे और सभी अधिकारियों को संबोधित किया. ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में तीनों हॉट स्पॉट जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट और वामपंथी उग्रवादी क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। यूपीए के नौ साल में इन तीनों हॉटस्पॉट में 33200 हिंसक घटनाएं हुई थी। जबकि 2014 से अब तक इन तीनों हॉट स्पॉट में 12358 घटनाएं ही हुई हैं।।

शाह ने कहा कि कुल सुरक्षा कर्मियों की मौत 11947 के सापेक्ष एनडीए शासन काल में 3240 ही हुई हैं। आने वाले पांच साल में और काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा ठीक किए बिना कोई भी देश विकास नहीं कर सकता। विकास के सारे पैमानों की पहली शर्त है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति ठीक हो।