देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, शास्त्री जयंती और स्वच्छता पखवाड़ा के महत्व को चिह्नित करते हुए, गूंज संगठन द्वारा विंडलास रिवरवैली, कुआंवाला, देहरादून में एक संग्रह शिविर का आयोजन किया गया। लोगों ने कपड़े, स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, जूते और मौद्रिक सहायता आदि दान करके योगदान दिया। इस अवसर परबच्चों ने जागरूकता संबंधी प्रस्तुति दी।


बच्चों ने अपने स्टालों के माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थ बेचकर धन जुटाया । गूँज से नम्रता गिल और ममता ढौंडियाल, मुकेश ममगाईं, शिवम ढौंडियाल, हर्षवर्द्धन काला एवं दून रिवरवैली रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी के अरविंद नेगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
