बागेश्वर उपचुनाव 5 सितंबर को, निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। Big News Today बागेश्वर विधानसभा सीट पर चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। बागेश्वर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 5 सितंबर को होगा। निर्वाचन आयोग ने बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम ने मीडिया को उपचुनाव के कार्यक्रम की जानकारी दी। कहा कि बागेश्वर उपचुनाव की 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितम्बर को मतगणना होगी। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के 26 अप्रैल 2023 को देहांत के बाद सीट खाली हुई थी। वे बागेश्वर विधानसभा से विधायक थे।

फ़ोटो: बागेश्वर उपचुनाव की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी.षणमुगम ने उपचुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उपचुनाव के लिए 10 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। नामांकन कराने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है, 18 अगस्त को स्क्रूटनी के होगी, 21 अगस्त तक नाम वापसी की जा सकेगी। 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। चुनावों की घोषणा के समय अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तुदास भी मौजूद थे।

फ़ोटो: बागेश्वर उपचुनाव की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम , अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तुदास व अन्य

6 राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए नही घोषणा

 ज्ञात हो कि, केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने देश में 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया है। जिसके अनुसार झारखंड में 1, केरला में 1, त्रिपुरा में 2, पश्चिम बंगाल में 1, उत्तर प्रदेश में 1 तथा उत्तराखंड में 1 सीट पर उपचुनाव होने हैं। इन सभी सीटों पर उपचुनाव का तिथिवार कार्यक्रम एक समान ही रहेगा।