Big News Today : अब 31 जुलाई को रिटायर नहीं होंगे मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू पुष्कर सिंह धामी सरकार ने 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया है। 1988 बैच के आईएएस अफसर एसएस संधु 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे थे। धामी सरकार ने उनके सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ. संधु एक सख्त अनुशासन वाले और टाइम बाउंड वाले अधिकारी की पहचान रखते हैं। संधु को सेवा विस्तार मिलने से राज्य में सेकेंड नंबर की सीनियर ब्यूरोक्रेट अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का मुख्य सचिव बनने के लिए अब और कुछ महीने इंतजार करना पड़ेगा।

डॉ. सुखबीर सिंह संधू पर बड़ी जिम्मेदारी

आपको बता दें कि मुख्य सचिव संधु पीएमओ कार्यालय के भी भरोसेमंद अफसर माने जाते हैं क्योंकि उनकी कार्यशैली से वे केंद्र में भी एक काबिल अफसर के तौर पर जाने जाते हैं। 

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ, केदारनाथ पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी मिलने की वजह से संधू का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है। इन दोनों ही प्रोजेक्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सीधी नजर है।

पुष्कर धामी के पहली बार सीएम बनने पर सीएस बने थे सन्धु

जब तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद जब जुलाई 2021 में पुष्कर सिंह धामी के पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब वरिष्ठ आईएएस अफसर एसएस संधु को केंद्र की प्रतिनियुक्ति से उत्तराखंड वापस लौटकर आए और मुख्य सचिव बने थे। यानि संधु को दो वर्ष मुख्य सचिव के तौर पर हो चुके हैं। उस समय संधु केंद्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त थे। 

एसीएस राधा रतूड़ी क्या अब अगली मुख्य सचिव होंगी?
आपको बता  दें कि पिछले दिनों ये भी चर्चा रही कि संधु सेवानिवृत्ति से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में जा सकते हैं और अगली मुख्य सचिव राज्य में वरिष्ठता पर नंबर दो की आईएएस अफसर राधा रतूड़ी मुख्य सचिव बन सकती हैं, और उत्तराखंड की मुख्य सचिव बनने वाली राधा रतूड़ी राज्य की पहली महिला होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब एसएस संधु को 6 महीने का सेवा विस्तार मिलने से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का मुख्य सचिव बनने का इंतेजार और लंबा हो गया है।