युवरानी महेन्द्रकुमारी की स्मृति में 18वीं राष्ट्रीय एथेलेटिक चैम्पितनशिप का शुभारंभ, 20 राज्यों के 600 से ज्यादा खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
105 वर्षीय दादी कर रही प्रतिभाग

Dehradun Delhi Uttarakhand


देश की सरकार वैट्रेन् खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए करे व्यवस्था-भंवर जितेंद्र सिंह
उत्तराखंड खिलाड़ी तैयार करने के लिए सबसे राज्य-धस्माना

देहरादून : (Big News Today) अलवर की पूर्व महारानी व लोकसभा की पूर्व सांसद युवरानी महेन्द्रकुमारी की पुण्य स्मृति में 18 वीं राष्ट्रीय एथेलेटिक चैंपियनशिप का आज देहरादून के परेड ग्राउंड में धूमधाम से शुभारंभ हो गया। आज चैम्पियनशिप के पहले दिन मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर व 20 राज्यों की टीमों के मार्चपास्ट की सलामी ले कर चैम्पितनशिप का विधिवत उद्धघाटन किया।

चैम्पियनशिप की आयोजन समिति के अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्य अतिथि भंवर जितेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी रानी अंबिका सिंह को उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों का स्मृति चिन्ह व उत्तराखंडी गमछा पहना कर स्वागत किया।

इस अवसर पर भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि देहरादून मेरा पहला घर है क्योंकि मैँ जब एक वर्ष का था तब मेरे माता पिता मुझे देहरादून ले आये और मेरी शिक्षा दीक्षा यहीं हुई ।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, पूर्व विधायक राजकुमार,राजेन्द्र शाह, वरिष्ठ पत्रकार एसएमऐ काज़मी, प्रमोद कुमार गुप्ता, कमर सिद्दीकी, अनुजदत्त शर्मा, गौरव वर्मा,अवधेश , सलीम, प्रवीन कश्यप, अशोक चंदन, ग्वालियर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर ऋषिपाल सिंह, लाल चंद शर्मा, राजेन्द्र राज, सरदार जे एस चुघ , आनंद सिंह पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि उनकी माता युवरानी महेन्द्रकुमारी न केवल अलवर की सांसद थीं बल्कि वे स्वयं राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी रहीं और इसीलिए उनकी स्मृति में बनी यह समिति पिछले 18 वर्षों से यह चैंपियनशिप आयोजित करवाती है। उन्होंने कहा कि उनकी माता जी ने 60 वर्ष की आयु में निशानेबाजी भी सीखी और उसकी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल भी जीतीं।

उन्होंने कहा कि देश की व राज्यों की सरकार को हर खेल को प्रोत्साहित करने के साथ ही वैटरन खिलाड़ियों के लिए भी प्रोत्साहन की नीति व बजट बनाना चाहिए। भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जब डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के साथ वे मंत्री के रूप में खेल विभाग देख रहे थे तब उन्होंने खेल संघों में खिलाड़ियों को संघों के पदाधिकारी बनाने की नीति बनाई थी।

देहरादून में आयोजन समिति के संयोजक धस्माना को व समिति की अध्यक्ष जीत कौर सागवान को बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई व धन्यवाद दिया।

आयोजन समिति के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि भंवर जितेंद्र सिंह व रानी अंबिका सिंह , विशिष्ट अतिथियों तथा देश के 20 राज्यों से पधारे ऐथेलीटों , रिफ़रियों, खेल अधिकारियों व दर्शकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह उत्तराखंड व देहरादून के लोगों का सौभाग्य है कि राष्ट्रीय स्तर की वैट्रेन्स की एथेलेटिक चैंपियनशिप के आयोजन का मौका देहरादून को मिला है। उन्होंने कहा कि पहले खबरों में देखने और पढ़ने को मिलता था कि 90 वर्ष की उम्र में कोई खेल रहा है और मैडल जीत रहा है किंतु अब देहरादून में 105 व 95 वर्ष की युवा दादी शार्ट पुट व डिस्कस थ्रो करते लोग देखेंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सभी प्रकार के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए सबसे बेहतरीन राज्य है जहां मई और जून के महीने में भी बर्फ पड़ती है ।
आयोजन समिति की अध्यक्ष अलवर से पधारी श्रीमती जीत कौर ने मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।