आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून के दौरे पर रहेंगे, शहर में ये रहेगा ट्रैफिक रुट- देखकर निकलें

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) देश के रक्षा मंन्त्री राजनाथ सिंह आज देहरादून के दौरे पर रहेंगे, वे शाम को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर व्यवस्था की है। इसके तहत शहर के कुछ हिस्से में ट्रैफिक रुट भी शाम के समय बदला जाएगा। पुलिस की तरफ से घोषित आज क्या रहेगा ट्रैफिक प्लान नीचे देखिये।

आज दिनांक 19/06/2023 को रक्षा मंत्री, भारत सरकार के जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित मार्गों / स्थानों पर समय 15.30 बजे से 17.30 बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित/डायवर्ट / बन्द किया जा सकेगा ।

हाथीबड़कला मार्ग ।
 कैन्ट रोड ।
 सम्पूर्ण जीएमएस रोड ।
 आईएसबीटी मार्ग ।
 सेंट ज्यूड्स चौक ।

अतः समस्त आमजन / वाहन चालकों से अपील / अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत *दिनांक 19/06/2023 को समय 15.30 से 17.30 बजे* तक उपरोक्त मार्गों पर दुपहिया / चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचें । *यथासम्भव लिंक मार्गों का प्रयोग करें* । साथ ही जनपद में अवस्थित *सरकारी / गैर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी समय 17.30 बजे के उपरान्त* ही अपने गंतव्य स्थलों के लिए प्रस्थान करें । यातायात पुलिस देहरादून के साथ उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्मन्न कराने में सहायता प्रदान करें – * अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून आई0पी0एस0*