“साम्प्रदायिक राजनीति को जनता ने दिया मुँह तोड़ जवाब”: यशपाल आर्य

Dehradun Delhi Uttarakhand


हल्द्वानी/देहरादून (Big News Today) नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि भाजपा ने कर्नाटक में नफरत फैलाने का भरपूर प्रयास किया, सत्ता का पूर्ण दुरुपयोग किया परंतु जनता ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार भाजपा को मुँह तोड़ जबाब दिया है । एक बयान जारी करके यशपाल आर्य ने कहा है कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम का संदेश भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, नफ़रत, ध्रुवीकरण , अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे की कोशिश, महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य की राजनीति के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम लोकतंत्र और सत्य की जीत है।