नमो एप्प विभाग के महानगर संयोजक शाकुल उनियाल व सह-संयोजक मनीष पाल बने, सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने दी बधाई

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) भारतीय जनता पार्टी महानगर नमो विभाग का संयोजक शाकुल उनियाल को बनाया गया है एवं सह-संयोजक मनीष पाल को मनोनीत किया गया। ये मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति एवं प्रदेश संयोजक नमो एप्प विभाग अनूप सिंह रावत की संस्तुति के आधार पर किया गया है।

भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने शाकुल उनियाल को बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी । सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा जिस तरह सभी ने पूर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाई है उसी तरह दुगनी मजबूती से नमो आप के माध्यम से पार्टी की रीति नीति जन-जन तक पहुंचाना कार्य हैं । और नमो ऐप से लोगों को जोड़ना की जिम्मेदारी है मुझे उम्मीद है कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने आपके कंधो पर सौंपी है उसको आप बखूबी निभाएंगे।

आपको बता दें कि पूर्व में शाकुल उनियाल भारतीय जनता युवा मोर्चा में 2007 से विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। इससे पूर्व में वह महानगर देहरादून भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी का दायित्व निर्वाहन कर चुके हैं l