धामी की धमक: मणिपुर से सकुशल वापस लौटेगी उत्तराखंड की छात्रा, जातीय हिंसक संघर्ष से बिगड़ते हालात में फंसी छात्रा ने लगाई थी धामी सरकार से गुहार

Dehradun Delhi Manipur Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल मैं अध्ययनरत देहरादून निवासी छात्रा इशिता सक्सेना इंफाल में बिगड़ रही परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तराखंड सरकार से घर वापसी हेतु मदद की गुहार लगाई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेन्ट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी इम्फाल में अध्ययनरत प्रदेश की छात्रा इशिता सक्सैना को वापस लाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने सेन्ट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी इम्फाल में अध्ययनरत प्रदेश की छात्रा इशिता सक्सैना द्वारा ईमेल से भेजे गये अनुरोध पत्र पर यह निर्देश दिये हैं। इस संबंध में होने वाले व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी सोनिका ने समन्वय करते हुए इशिता की सुरक्षित वापसी के लिए इंफाल सरकार से समन्वय करते हुए इशिता की वापसी हेतु व्यवस्था की गई । इसके लिए प्लेन की टिकट करवा दी गई है।

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि इशिता के लिए टिकट बुक करा दी गई है वह कल शाम तक देहरादून पहुंच जायेंगी। इशिता के परिजनों ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार एवं जिलाधिकारी देहरादून का धन्यवाद दिया।