इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सलीम अज़ीज़ दुर्रानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सलीम दुर्रानी का 88 वर्ष की उम्र में आज सुबह गुजरात में निधन हो गया है, वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। सलीम दुर्रानी के निधन से उनके चाहने वालों में दुःख की लहर है।

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी दुर्रानी ने रविवार की सुबह गुजरात के जामनगर में अपने जीवन की अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार इसी वर्ष जनवरी में सलीम दुर्रानी अपने घर की छत से गिर गए थे और गिरने से उनके पैर की हड्डी टूट गई थी, उन्होंने अपने पैर की सर्जरी करवाई थी।


