इस आईएएस अधिकारी की सादगी ही बनाती है इनको सबसे अलग , हमेशा कुछ अलग अन्दाज़ में दिखते है?

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

गैरसैंण(भराड़ीसैण) के विधानसभा भवन परिसर में आज मिलेट(अन्न) भोज रखा गया था। इस भोज में मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों के लिए अलग-अलग स्थान आरक्षित किए गए थे लेकिन इन सबके बीच एक अफसर ऐसा भी था जो सामान्य जनों के लिए लगे स्टॉल पर पहुँच सामान्य जन की भांति प्लेट लेकर भोजन लेने के लिए भीड़ के झटकों के बीच जद्दोजहद करते दिखे।

इस दौरान जिन लोगों ने उन्हें पहचाना उन्होंने उन्हें टेबल पर बैठने और खाना परोसने की गुजारिश भी की लेकिन अपने अलग खुशमिजाज और मनमौजी स्वभाव के मुताबिक वे पहाड़ी व्यंजनों को एक-एक कर प्लेट में रखते रहे और भरपूर आनंद के साथ तमाम व्यंजनों का स्वाद लिया।

जिस अधिकारी की हम बात कर रहे हैं उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं। तस्वीर में दिख रहे आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी अपनी सहजता और सरलता के चलते आमजन के दिलों में विशेष स्थान बनाए हैं। इससे पहले भी कई ऐसी दिलचस्प अन्दाज़ में हम इन आईएएस को देख चुके है इसी विधानसभा परिसर में सत्र के दौरान एक वाक्या ऐसा भी हुआ जब दर्शक दीर्घा में बंशीधर तिवारी को बैठने के लिए कुर्सी नहीं दिखी तो वे सीढ़ियों पर बैठकर ही सदन की कार्यवाही देखने लगे।