बिग न्यूज़ टूडे: दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी को उसका नया मेयर मिल गया है.आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने मेयर पद का चुनाव जीता है. शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता को मात दी है. मेयर चुनाव में बीजेपी को तीन वोट ज़्यादा मिले हैं. बीजेपी के पार्षद, सांसदों और एक मनोनीत विधायक को मिलाकर कुल संख्या 113 थी, जबकि उन्हें 116 वोट मिले हैं. कांग्रेस ने वोटिंग का बहिष्कार किया था लेकिन कांग्रेस की 9 में से एक पार्षद शीतल ने वोटिंग में हिस्सा लिया.
शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं. 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं. शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं. वहीं पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. शैली ओबेरॉय मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं. उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था.