अडानी मामले को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, केंद्र सरकार की गलत नीतियों से गर्त में डूब रहा देश

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: अडानी ग्रुप को एसबीआइ की ओर से लोन दिए जाने के विरोध में हो रहे कांग्रेस के राष्‍ट्रव्‍यापी प्रदर्शन का असर उत्‍तराखंड में भी दिखाई दिया। राजधानी देहरादून में स्टेट बैंक मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया।

सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि अडानी को एसबीआइ ने लोन दिया है और एलआइसी ने अपने पैसे इस ग्रुप की कंपनी में लगाए हैं। ये सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर किया गया। इससे देश में आर्थिक तंगी आना तय है। इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से अडानी समूह में जबरन निवेश कराया जा रहा है। एक निजी संस्था की रिपोर्ट जारी होने के बाद अदानी ग्रुप के शेयर में आई गिरावट के चलते कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने सोमवार को नैनीताल रोड स्थित जीवन बीमा भवन के बाहर बैठकर धरना दिया। कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि अदानी ग्रुप में भारत के सार्वजनिक उपक्रमों का भी रुपया लगाया गया है।

एसबीआई और एलआईसी ने भी हजारों करोड़ों रुपये का निवेश अदानी ग्रुप में किया है। अब एक रिपोर्ट जारी होने के बाद अदानी ग्रुप के शेयर लगातार गिर रहे हैं और निवेशकों को नुकसान हो रहा है। तो ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आकर जवाब देना चाहिए।